Ø अपने बच्चे को कभी अकेला या किसी भी अजनबी के साथ न छोडें..
Ø अपने बच्चो को भी अपना समय दीजिये और उनके किसी भी समस्या को नजरंदाज न करें...
Ø रिक्शा वाला हो या ऑटो वाला, पड़ताल जरुर करें..
Ø बच्चे के शिकायत पर ध्यान दें..
Ø परिचित हो या अपरिचित यदि उसका बिहेवियर ख़राब हो तो उससे बच्चो को दूर रखें..
Ø कभी – कभी बच्चे उनके साथ जो गलत हो रहा होता है बता नहीं पाते किसी को तो यदि ऐसा लगे कभी की आपका बच्चा परेशान दिख रहा हो तो तुरंत उससे बात करें..
Ø यदि आप कहीं बाहर जा रहे हों तो भी अपने बच्चो को अपरचित के साथ न छोड़े..
Ø कभी-कभी ऐसा होता है की आस-पास रहने वाले लोगो की गन्दी नजर आपके बच्चो पर होती है जिसे हम जान नहीं पातें..
Ø आजकल मैं न्यूज़ पढ़ते समय ये पाता हूँ कि घर के सदस्य में से ही कोई न कोई बच्चो पर गन्दी नजर रखता है तो ऐसे लोगो के साथ अपने बच्चो को अकेला न छोडें यदि जरा सा भी उनपर आपका शक हो तो..
No comments:
Post a Comment