30/01/2018

Reason behind using Hello Word in Hindi | हैलो वर्ड का उपयोग करने के पीछ...



आईना जानते हैं कि हैलो बोलने के पीछे कर रीजन क्या है..??
दरअसल यह बात कही जाती है कि ग्राहम बेल जिन्होंने फोन का आविष्कार किया उनकी गर्लफ्रेंड का नाम हैलो था (पूरा नाम मारग्रेट हैलो) और पहला शब्द उन्होंने हैलो यूज़ किया इसलिए सभी उसका यूज़ करने लगे..
और अगर दूसरी बात करें तो दूसरी बात यह थी या यह मानी जाती थी कि जब फोन का इन्वेंशन हुआ तो उसके बाद जब लोग इसका यूज करने लगे तो फोन करने के बाद उनका पहला वर्ड यह होता था आर यू देयर? 
लेकिन अमेरिका के इन्वेंटर थॉमस एडिसन को इतना लंबा सेंटेंस मतलब आर यू देयर सेंटेंस नहीं पसंद आया इसलिए उन्होंने पहला शब्द हैलो यूज किया..
माना जाता है कि सन 1877 में एडीसन ने पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टेलीग्राफ के अध्यक्ष स्मिथ को लिखा कि टेलीफोन पर वेलकम वर्ड के रूप में हेलो वर्ड का यूज़ होना चाहिये और उनकी सलाह मान ली गयी..आगे की बात करें तो उन दिनो टेलीफोन एक्सचेंज में काम करने वाले ऑपरेटर हैलो वर्ड का प्रयोग करने लगे तभी से यह वर्ड बोला जाने लगा..


No comments:

Mivi Collar Flash Bluetooth Earphones. Fast Charging Wireless Earphones with mic, 24hrs Battery Life

https://amzn.to/3zRbxXu

Type..