25/05/2020

Eid 2020

"तेरी दुनिया, तेरी उम्मीद तुझे मिल जाए,
चाँद इस बार तेरी ईद तुझे मिल जाए,
जिसकी यादों में चिराग़ों सा जला है शब-भर,
उस सहर-रुख़ की कोई दीद तुझे मिल जाए..!”
ईद मुबारक ❤️

---------------------------------------------------------------------------

हमें दुनियाँ की ईदों से भला क्या वास्ता 'ग़ालिब'..
हमारा चाँद दिख जाए, तो हमारी ईद हो जाएँ...!

---------------------------------------------------------------------------

पैरहन पुरानी ग़म नहीं,यक़ीन रब पर कम नहीं
आंखें नम पड़ोस में,हम मनायें ईद सितम नहीं
~अशोक मसरूफ़

---------------------------------------------------------------------------

कुछ इस तरह मेरी ईद हो गई
रात मेरी चाँद से बात हो गई..

---------------------------------------------------------------------------

मेरे जमीं के चांद को भी,
मेरे आसमां के हिस्से का चांद मुबारक।
#EidMubarak

---------------------------------------------------------------------------

मीठी सेवईयों सी यादें तुम्हारी,
हम दिल में बसाए बैठे हैं।

हसरत-ए-दीदार-ए-हुस्न-ए-माहताब,
हम आँखों में सजाए बैठे हैं।।

चाह कर भी न कह पाए जो तुमसे कभी,
जज़बात दिल में बसाए बैठे हैं।

ईद पर तो आएगा गली में वो चाँद,
कब से आस लगाए बैठे हैं।

---------------------------------------------------------------------------

लकीरें खींच रक्खी है चंद मतलबी लोगों ने थाली में, वरना फ़र्क़ क्या है आपकी ईद और मेरी दिवाली में…

---------------------------------------------------------------------------


Eid Mubarak! After the fasting comes the feasting, but in the times of Corona, with social distancing! Love,Peace and Happiness wishes for all! सर्व बांधवाना रमजान ईद च्या मनापासून हार्दिक शुभेच्छा. आप सभी को ईद मुबारक! सुख, समृद्धि और भाईचारा सदैव बना रहे!

---------------------------------------------------------------------------


कभी सोचा न था ऐसी भी दीद होगी। गले मिले बिना कहीं हमारी ईद होगी। ना सेवईंयों की ना ईदी की बात होगी यूँ ही डर-डर कर दूर से मुबारकबाद होगी। आप भी ईद मुबारक। #EidMubarak

#EidAtHome


________________________________________________________























No comments:

Mivi Collar Flash Bluetooth Earphones. Fast Charging Wireless Earphones with mic, 24hrs Battery Life

https://amzn.to/3zRbxXu

Type..