.
.
.
रिश्तों में निखार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता...विपरीत हालातों में हाथ थामे रहने से आता है।
.
.
.
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढ़िये साहब...
वक़्त ज़रूर तकलीफ का है लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही।
.
.
.
दुनिया के सारे पैमाने उस वख्त बदल जाते है,
जब बात खुद के हक़ में नहीं होती है।
.
.
.
अँधेरे को अँधेरा नहीं सिर्फ रोशनी मिटा सकती है,
नफरत को नफरत नहीं सिर्फ प्यार मिटा सकता है।
.
.
.
.
जिंदगी का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास होता है,
जो जमीन में नहीं दिल में उगता है...।
.
.
.
इज्ज़त, सम्मान एक ऐसी चीज़ है..
जो जितना दोगे उससे ज्यादा पाओगे।
.
.
.
.
अफ़सोस करने से बढ़िया है,
कम से कम एक बार कोशिश जरूर करना।
Join-
https://www.facebook.com/ayush.jaiswal.3110
-------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment