▪ राजू के दादा के दादा के पोते के बेटे का बेटा कौन है?
Answer- खुद राजू।
▪ अर्जुन के इकलौते पुत्र की बुवा के पति के साले की पत्नी का लड़का अर्जुन का क्या लगता है?
Answer- अर्जुन का पुत्र!
▪ कुछ महीनों मे तीस दिन होते हैं, कुछ महीनों में 31 तो यह बताइए कि कितने महीनों में 28 दिन होते हैं?
Answer- सभी महीनों में!
▪ रमेश उम्र में राकेश से बड़ा है, सुरेश राकेश से छोटा है, आशीष सुरेश से बड़ा है किन्तु राकेश से छोटा है, तो आप बताइए कि चारो में सबसे छोटा कौन है?
Answer- सुरेश।
▪ पूरे विश्व मे सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है, जिस में भारत, पाकिस्तान, रूस व चीन शामिल है?
Answer- एशिया।
▪ सुनो सुनायें अनोखी बात, बर्फ के टुकड़े मे लग गया आग?
Answer- कपूर।
▪ 10 कपड़ों को सूखने में 1 घंटा 21 मिनट लगते हैं तो 15 कपड़ों को सूखने में कितना समय लगेगा?
Answer- 1 घंटा 21 मिनट ही लगेगा।
▪ एक घर में 25 दिए जल रहे हैं, एक दिया 1 घंटे तक जलता है तो 25 दिए कितने देर तक जलेंगे?
Answer- 1 घंटे तक ही।
▪ एक आदमी को रोटी बेलना है लेकिन उसके पास बेलन नहीं है तो वो क्या करे?
Answer- रोटी नहीं आटा बेला जाता है।
▪ एक घर में लाल गाय घुस गयी लेकिन पानी पीते ही मर गई, बताओ क्या?
Answer- आग।
▪ सवा 2 फिट चौड़े, साढ़े 4 फिट लंबे गड्ढे में कुल कितना मिट्टी निकलेगा?
Answer- कुछ नहीं, क्योंकि पहले से गड्ढा खुदा है।
.............
No comments:
Post a Comment