वैसे तो ये comparison मुझे नहीं करना चाहिए फिर भी आपको करके बताते हैं।
हम छात्र किसी exam को निकालने के लिए पहले SYLLABUS देखते हैं, उसके बाद preparation करते हैं फिर जाकर exam देते हैं और उसका result आता है।
यही चीज़े कुछ लोग नेता बनने के लिए या चुनाव जीतने के लिए भी करते हैं।
बस इस प्रक्रिया में फर्क़ इतना होता है कि छात्र समाज को हानि नहीं पहुंचाते लेकिन ये नेता लोग समाज की शांति और भाईचारा निगल जाते हैं।
No comments:
Post a Comment