23/12/2019

उसकी ऐड़ी..

उसकी ऐड़ी पर्वत चोटी लगती है,
माँ के पाँव से जन्नत भी छोटी लगती है। ❤

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

हादसों की ज़द पे हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें,
ज़लज़लों के ख़ौफ़ से क्या घर बनाना छोड़ दें..

-तहज़ीब मेरे मुल्क की क्या कहिए जनाब!!
यहाँ बेटी, गुड़िया भी ख़रीदे तो.....दुपटटा साथ लेती है!!

-जल जीता, जीता गगन और जीत लिया संसार लेकिन जब तक दिल न जीत सके, सब जीत है बेकार..

No comments:

Mivi Collar Flash Bluetooth Earphones. Fast Charging Wireless Earphones with mic, 24hrs Battery Life

https://amzn.to/3zRbxXu

Type..