28/05/2018

Physical Relation before Marriage

लड़कियाँ ज़रूर पढ़े दिल को छूने वाली पोस्ट है...

Girl_ बाबू यह क्या कर रहे हो..?
Boy - शादी के बाद जो पति करता है .. अपनी पत्नी के साथ..
Girl - तो अभी क्यू..?
Boy - तो मैं क्या गलत कर रहा हूँ .. जो शादी के बाद करते है वो मैं पहले कर रहा हूँ .. मैं तुम्हारा पति हूँ मेरा हक़ है.. शादी से पहले ..
Girl - यह अच्छी बात नही.. पर शादी तो नही हुई ना ..
Boy - तू सोच रही है ना मैं टाइम पास कर रहा हूँ मैं तुझे अपनी पत्नी समझता हूँ .. तुम तो , ओके आज के बाद तुझे टच भी नही करूँगा ..,
Girl - बाबू sorry .. मैं तुम्हारी हूँ. मुझ पर सिर्फ तुम्हारा ही अधिकार है. जो चाहे वो कर सकते हो.. sorry
Boy - Thankyou my sweet wife..
2 महीने के बाद..,
Girl - बाबू मैं प्रेग्नेन्ट हूँ.?
Boy - क्या,
Girl - प्लीज मुझसे शादी करलो..,
Boy - पागल हो गयी हो क्या?
अभी नही कर सकता शादी.. मैं जोब भी नहीं करता..एक काम करो हॉस्पिटल जाके Abortion karwa lete हैं.?
Girl - नहीं एक मां अपनी ही बच्ची को नही मार सकती.,
Boy - ठीक है यह डिसाइड करलो की तुम्हें यह किसी और का बच्चा चाहिए.?
या मैं ..,
Girl - क्या किसी और का बच्चा??
वाव बहुत अच्छा यह ही सुनना बाकी रह गया था .,
Boy - और नहीं तों क्या ? जो लड़की शादी से पहले ही मेरे साथ रिलेशन्स रख सकती है..
तो क्या गारंटी है की किसी और के साथ नही कर सकती हो..
किसी और का बच्चा नही हो सकता क्या गारंटी है.?
Girl - छि कुछ तो शर्म करो .. भगवान सब देख रहे है..माफ़ नही करेंगे तुम्हें .,
Boy - सुनो आज़ से अपनी सकल मुझे मत दिखना किसी और के बच्चे को मेरा नाम दे रही हो ..छि कितनी घटिया है तू..,
Girl - (jor jor से रोने लगती है) ठीक है...
बहुत पछतायेगा तू.. (crying)
(Girl बहुत रोने लगती है और Mom Dad ने उसको घर से निकाल दीया... वो अकेली इधर उधर घूमती रही पर किसी ने उसे हेल्प नही की एक दीन एक कार के सामने आ गयी और उसकी Death हो गई.)
पर उस बच्ची की क्या गलती थी जो दुनिया में आने से पहले ही आँख बुझा दी.?
गलती दो प्यार करने वाले करते है. पर सजा किसी और को मिलती है ...
और एक बात boys से कहना चाहता हु मैं
ये जो_ girls होती हैं ना इन्हें अपनी इज़त अपनी जान से भी ज़्यादा प्यारी होती हैं..,
ये हम boyz पे इसलिए भरोसा नही करती हैं के हम बहुत cute हैं बल्कि इसलिए करती हैं .
वो समझती हैं हम भी उनसे सच्चा प्यार करते हैं उनको क्या पता हैं के कुछ boys सिर्फ और सिर्फ girls को यूज़ करने के लिए ही प्यार करते हैं ..,
मर्द की मर्दानगी ओरत की इज़त लुटने से नही बढ़ती हैं बल्कि उनकी इज़त करने से बढ़ती है!
कुछ गलत लिखा हो तो नादान समझ कर माफ़ कर देना.....

copied..

No comments:

Mivi Collar Flash Bluetooth Earphones. Fast Charging Wireless Earphones with mic, 24hrs Battery Life

https://amzn.to/3zRbxXu

Type..