15/07/2017

General Knowledge Part 4 related to Earth

1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
►23.30

2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
►पृथ्वी

3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
►पांचवां

4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
►12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
►पश्चिम से पूरब

6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
►1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।

7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
►घुर्णन

8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
►परिक्रमण

9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
►365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
►सौर वर्ष

11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
►6 घंटे

12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
►शुक्र

13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
►पानी की उपस्थिति के कारण ।

14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
►प्रॉक्सिमा सेंचुरी

15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
►चंद्रमा

16. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है ?
►सेनेनोलॉजी

17. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
►शांति सागर

18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
►चंद्रमा

19. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
►सूर्य

20. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
►अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

21. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
►टाइटेनियम

22. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
►57 प्रतिशत

23. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
►27 दिन 8 घंटे

24. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
►लीबनिट्ज पर्वत

25. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
►नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

26. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
►21 जुलाई 1969 ई.

27. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
►अपोलो-11

28. प्रकाश चक्र क्या है ?
►वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

29. पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
►पश्चिम से पूर्व

30. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
►दीर्घवृत्तीय

31. एपसाइड रेखा क्या है ?
►उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

32. उपसौरिक क्या है ?
►3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

33. अपसौरिक क्या है ?
►जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

34. अक्षांश क्या है ?
यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

35. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
►विषवत रेखा

36. देशांतर क्या है ?
►यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।

37. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
► देशांतर

38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
►गोरे

39. सूर्यग्रहण क्या है ?
►जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

40. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
►अमावस्या के दिन

41. चंद्रग्रहण क्या है ?
►जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

42. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
►पूर्णिमा की रात

43. समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
►एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।

No comments:

Mivi Collar Flash Bluetooth Earphones. Fast Charging Wireless Earphones with mic, 24hrs Battery Life

https://amzn.to/3zRbxXu

Type..